Uncategorized

नेटमेड्स ने सुरक्षित किया 1.4 करोड़ डॉलर का निवेश

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी हेल्थकेयर ई-कॉमर्स पोर्टल नेटमेड्स ने अपनी फंडिंग के नवीनतम राउंड को पूरा करते हुए 1.4 करोड़ डॉलर का निवेश सुरक्षित किया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व एक कंबोडियाई निवेश होल्डिंग कंपनी टैनकैम ने किया, जो रूस की सबसे बड़ी सार्वजनिक निवेश की होल्डिंग कंपनी सिस्टेमा एशिया के स्वामित्व वाली कंपनी है।

नेटमेड्स के सीईओ प्रदीप दढ़ा ने कहा, हम मानते हैं कि फंडिंग का यह राउंड इस उद्योग व इसके भविष्यों में उस परिचित आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है, जो जीएसटी व सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन फॉर्मेसी में शासित नियमों के मसौदे दोनों द्वारा लाया गया है। हम यह भी मानते हैं कि इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय फंड्स द्वारा किया गया निवेश, भारतीय उपभोक्ता उत्पाद बाजार व हेल्थकेयर में वैश्विक निवेश की बेहतरीन भूख को प्रदर्शित करता है, खास तौर पर इसकी व्यापक संभावना की वजह से।

टैनकैम इंवेस्टमेंट किंगडम ऑफ कंबोडिया के कानूनों के तहत निगमित एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो आरंभिक स्तर के वेंचर कैपिटल स्टार्टअप्स व कार्यनीतिक निवेशक मौकों में दुनिया भर में निवेश करती है।

वित्तीय सेवा कंपनी कंबोडियन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट टैनकैम के लिए लेन-देन पर सलाहकार की तरह काम करती है और इसके सीईओ एंथोनी गैलिआनो ने टिप्पणी की, कंबोडियन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट टैनकैम की ओर से इस कार्पोरेट वित्तीय लेन-देन के लिए यथोचित मेहनत, मूल्यांकन और मोलभाव करके काफी खुश थी। नेटमेड्स भारत में फार्मा बाजार की रूपरेखा को बदल रही है और हम इस निवेश के फायदों में दृढ़ता से विश्वास करते हैं।

इस राउंड का दूसरा निवेशक, सिस्टेमा एशिया फंड प्रा. लि. स्टार्टअप्स, आरंभिक स्तर, मध्य स्तर, सीरीज-ए, सीरीज-बी और सीरीज-सी के निवेशों में विशेषज्ञ एक वेंचर फर्म है। यह फंड रूसी कंगलोमेरट सिस्टेमा जेएसएफसी द्वारा भारतीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के साथ उनके संयोजन को बढ़ाने व उभरते मौकों को पूंजीकृत करने के लक्ष्य के साथ दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close