ओसराम ने ‘राले’ एलइडी लाइट्स उतारे
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओसराम (जर्मनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी ओसराम इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव लाइटिंग उत्पादों की नई रेंज ‘राले’ को लांच किया है। ऑटोमोटिव लाइटिंग उत्पादों की यह रेंज खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस रेंज में दोपहिया, चार पहिया और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 12 उच्च निष्पादन वाले ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल हैलोजेन लैंप शामिल हैं, जिनकी कीमत 110 रुपये से लेकर 399 रुपये तक रखी गई है।
बयान में कहा गया कि कारों, बसों, ट्रकों और मोटरसाइकिलों के लिए कंपनी के 300 से अधिक उत्पाद उपलब्ध हैं। ‘राले’ रेंज का विनिर्माण और असेंबलिंग कंपनी के जर्मनी, चेन्नई और चीन स्थित ऑटोमोटिव विनिर्माण संयंत्रों में किया जा रहा है और इसे ओसराम के 100 से अधिक वितरकों के जरिये देशभर में डीलरों के यहां उपलब्ध कराया जा रहा है। ‘राले’ रेंज अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
ओसराम (जर्मनी) के वैश्विक कारोबार प्रमुख (पारंपरिक उत्पाद) मैट हिलेनब्रांड ने कहा, अनुमान है कि सड़क सुरक्षा के संबंध में बढ़ती जागरूकता एवं वाहनों के बढ़ते उत्पादन की वजह से वर्ष 2020 तक वैश्विक ऑटोमोटिव लाइटिंग का बाजार सतत रूप से बढ़ेगा। ओसराम के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में दो प्रमुख बाजार-चीन और भारत हैं। प्रीमियम हैलोजेन टेक्नोलॉजी के साथ हमारी ‘राले’ रेंज के उत्पाद अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और वाजिब लागत एवं आसान उपलब्धता के चलते इस बाजार में अपनी खास जगह बनाएंगे।
ओसराम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविंदर सिंह के मुताबिक, वास्तव में, हर साल दुनियाभर में विनिर्मित आधे से अधिक वाहनों में ओसराम की लाइटें लगी हैं और अगर भारतीय बाजार की बात करें तो यह आंकडा 70 प्रतिशत से अधिक चला जाता है। हमारा लक्ष्य उत्पादों की इस नयी रेंज के जरिये भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करना है। दुनियाभर में हर साल विनिर्मित आधे से अधिक सवारी वाहनों में ओसराम के प्रकाश उपकरण लगे होते हैं।