Uncategorized

‘टाइगर जिंदा है’ की हर लोकेशन का अपना महत्व है : निर्देशक

लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि यह फिल्म पांच देशों में फिल्माई गई है और हर लोकेशन फिल्म की कहानी के हिसाब से अहम पड़ाव है। आस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत में फिल्माई गई यह फिल्म कबीर खान की 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया की भूमिका में हैं जो जानलेवा मिशनों के तहत पांच देशों में जाते हैं।

जफर ने कहा कि फिल्म की कहानी की मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न कारणों से चार विभिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ी। बर्फ से ढंके पहाड़ों की शूटिंग के लिए आस्ट्रिया जाना पड़ा, तो घोड़ों पर बैठकर हुए फाइटिंग सीक्वेंस की शूटिंग मोरक्को में की गई।

उन्होंने बताया कि ‘स्वाग से करेंगे सबका स्वागत’ गीत के फिल्मांकन के लिए ग्रीस बेहतरीन था, तो रेगिस्तान के दृश्यों व मारधाड़ के दृश्यों को अबु धाबी में फिल्माया गया।

जफर ने कहा, हमने कुछ दृश्यों की शूटिंग दिल्ली के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में भी की। कुल मिलाकर हर लोकेशन बेहद महत्वपूर्ण है और फिल्म की कहानी के हिसाब से अहम पड़ाव है।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसम्बर को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close