एक अच्छे अभिनेता का अच्छा इंसान होना क्यों जरूरी : विवेक अग्निहोत्री
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता केविन स्पेसी के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया है कि ऐसा क्यों माना जाता है कि एक अच्छे अभिनेता को अच्छा इंसान भी होना चाहिए।
अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, हम कलाकारों को उनके अभिनय के लिए पसंद करते हैं या उनके सेक्स जीवन के लिए? ऐसा क्यों माना जाता है कि एक अच्छे अभिनेता को अच्छा इंसान भी होना चाहिए।
उन्होंने यह पोस्ट मंगलवार को उस घोषणा की प्रतिक्रिया में की है, जिसमें नेटफ्लिक्स द्वारा स्पेसी अभिनीत हिट राजनीतिक शो ‘हाउस ऑफ कार्डस’ के छठे सीजन के समाप्त होने के बाद शो को बंद करने की बात कही गई है। हालांकि ‘गार्डियन आस्ट्रेलिया’ के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि शो को बंद करने का फैसला काफी पहले ही लिया जा चुका था।
अभिनेता एंथोनी रैप ने स्पेसी पर यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।