जीवनशैली

पर्ल एकेडमी-अमेजॉन की ‘द डिजाइनर बुटिक’ पेश

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| पर्ल एकेडमी और एमेजॉन ने हाल ही में अमेजॉन डॉट इन पर शुरू किए गए ‘द डिजाइनर बुटिक’ पर पढ़ाई कर रहे और पूर्व छात्रों की रचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष प्रयास की घोषणा की है।

इस बुटिक को अनोखे ढंग से ग्राहकों की खर्च करने की सीमा और पहुंच के लिहाज से तैयार किया गया है, जिसमें 50 से अधिक डिजाइनरों के शानदार संग्रह मौजूद हैं। कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, यह गठजोड़ देश की नई एवं उभरती प्रतिभा से परिचित होने का अवसर मुहैया कराती है। 1,500 से 30,000 रुपये तक की कीमत में एमेजॉन डॉट इन पर द डिजाइनर बुटिक महिला एवं पुरुषों के परिधानों, एक्सेसरीज और फुटवियर के करीब 12,000 उत्पादों की पेशकश करती है।

पर्ल एकेडमी की सीईओ नंदिता अब्राहम ने कहा, पिछले 25 वर्षो के दौरान हमारी लगातार कोशिश अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ मंच और अवसर मुहैया कराना और उनके करियर के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करना है। यह अवसर युवा डिजाइनरों और छात्रों को अमेजॉन डॉट इन पर अपनी कृतियां प्रदर्शित करने के लिए एक लॉन्च पैड के तौर पर काम करेगा।

एमेजॉन फैशन के प्रमुख अरुण सरदेशमुख ने कहा, एमेजॉन डॉट इन का डिजाइनर बुटिक उभरते हुए और स्थापित डिजाइनरों को पूरे देश के ग्राहकों के सामने अपनी रचनाएं पेश करने का अवसर देता है, जो संख्याओं के मामले में किसी भी अकेले स्टोर से मेल नहीं खा सकता है। हमारी कोशिश डिजाइनर-परिधानों को लोगों की पहुंच में लाना है, ताकि ग्राहक एक जगह अपने पसंदीदा डिजाइनरों को तलाश सकें और खरीदारी कर सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close