मैट्रीमोनीमंडप्स पर 2 हजार से अधिक मंडप, बैंक्वेट हॉल
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| संभावित वर-वधुओं को मिलाने वाली वेबसाइट मैट्रीमोनी डॉट कॉम ने अपने वेन्यू बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘मैट्रीमोनीमंडप्स’ का विस्तार दक्षिण के तीन राज्यों -तेलंगाना, कर्नाटक और केरल- में किया है।
इसके अलावा, तमिलनाडु में चेन्नई, मदुरई, कोयंबटूर और त्रिची जैसे शहरों में सेवाएं देने के साथ ही अब मैट्रीमोनीमंडप्स डॉट कॉम हैदराबाद, सिकंदराबाद, कोच्चि और बेंगलुरू में भी मौजूद है, जहां इस प्लेटफॉर्म पर 2,000 से अधिक मंडप और बैंक्वेट हॉल सूचीबद्ध हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैट्रीमोनीमंडप्स शादी स्थलों के साझेदारों के साथ बनाए गए संबंधों का लाभ उठाकर लोगों को शादी के लिए उचित स्थान तलाशने, उपलब्धता जांचने, सर्वश्रेष्ठ कीमत हासिल करने में मदद करता है।
मैट्रीमोनी डॉट कॉम के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मुरुगवेल जानकीरमन ने कहा, भारत में शादी संबंधी सेवाओं की अधिकतर श्रेणियां असंगठित और विभिन्न हिस्सों में विभाजित हैं। इसे हमने एक जगह इकट्ठा किया है, जिससे लोगों को सुविधाजनक ढंग से मनपसंद स्थल तलाशने में दिक्कत न हो।