Uncategorized

इंडियामार्ट को बेस्ट ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट के लिए अवार्ड

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस इंडियामार्ट ने ‘ड्राइवर्स ऑफ डिजिटल समिट एंड अवार्डस 2017’ में लगातार दूसरी बार बेस्ट ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट के लिए पुरस्कार जीता है। 40 लाख से ज्यादा एसएमई को व्यापार करने में सहूलियत देने के लिए इंडियामार्ट को लगातार दूसरी बार यह सम्मान मुंबई में आयोजित समारोह में हासिल हुआ।

इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस को देश में एसएमई के लिए व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ाने में सहयोग देने और ऐसी बिजनस डायरेक्ट्री बनने के लिए बधाई दी गई जो 4.5 करोड़ से ज्यादा उत्पादों व सर्विस वर्गो की एक विस्तृत रेंज को आसान से खोजने में सक्षम करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि खरीदारों व विक्रेताओं के बीच एक आसान व सहज कनेक्शन को सक्षम करके इस वेबसाइट ने दो दशक से ज्यादा समय से कई भारतीय व्यापारों की वृद्धि व प्रसार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह वेबसाइट यूजरफ्रेंडली है और हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा व्यापारिक पूछताछों को सेवाएं देती हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये कीमत के बिजनस मुहैया कराया जा रहा है।

इंडियामार्ट के वीपी-मार्केटिंग, सुमित बेदी ने कहा, यह सम्मान हमारी टीम की कड़ी मेहनत व इंडियामार्ट के यूजरबेस को लगातार सेवाएं देने के प्रति उनके समर्पण का नतीजा है।

इंकस्पेल द्वारा आयोजित ड्राइवर्स ऑफ डिजिटल अवार्डस 2017 देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने हेतु बेहतर काम करने के लिए एजेंसियों व इंटरप्राइजेज को प्रोत्साहित करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close