रिलायंस होम फाइनेंस को 41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ने 41 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर 100 फीसदी की तेजी रही है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 407 करोड़ रुपये रही, जोकि साल-दर–साल आधार पर 53 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका कुल उठाव 2,003 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, कंपनी के प्रबंधन में परिसंपत्ति 30 सितंबर तक 14,119 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र सुधालकर के हवाले से एक बयान में कहा गया है, हम त्वरित गति से अपने लोन बुक में वृद्धि की उम्मीद रखते हैं, जो कि उद्योग की वृद्धि दर से अधिक है। जो किफायती आवास खंड द्वारा संचालित है, जिसने जबरदस्त वृद्धि की क्षमता दिखाई है।