ऐतिहासिक स्थलों की देखरेख करें : मोदी
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| ताज महल को लेकर जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि किले विरासत का प्रतीक रहे हैं और सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि वे उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ रखें।
अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मोदी ने 200 दिनों तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान महाराष्ट्र में स्थित चंद्रपुर किले में आए परिवर्तन की सराहना की और लोगों से अपनी ऐतिहासिक विरासत की देखभाल करने की अपील की।
उन्होंने कहा, किले हमारी विरासत का प्रतीक हैं और यह सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ रखें।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की पर्यटन पुस्तिका से ताजमहल को हटा दिया था, जिसको सही ठहराने के लिए भाजपा नेता संगीत सोम ने ताज महल को भारतीय संस्कृति पर एक ‘धब्बा’ बताया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ -अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के सचिव बाल्मुकुंद पांडे ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा था कि ताजमहल में शुक्रवार की नमाज पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
अपनी पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों द्वारा ताजमहल पर विवादित बयान आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ताजमहल का दौरा किया।