तिमाही नतीजों, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर
मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| आगामी सप्ताह जारी होने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों, घरेलू एवं वैश्विक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश पर घरेलू निवेशकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू बाजार की दिशा तय होगी। आगामी सप्ताह सोमवार यानी 30 अक्टूबर को एचडीएफसी, भारत इन्फ्राटेल, ल्यूपिन और टाटा स्टील के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे। भारती एयरटेल और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी करेगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा के तिमाही नतीजे एक नवंबर यानी बुधवार को जारी होंगे।
पावर ग्रिड और वेदांता के तिमाही नतीजे दो नवंबर यानी गुरुवार को जारी होंगे। वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा पावर के नतीजे शुक्रवार यानी तीन नवंबर को जारी किए जाएंगे।
इस सप्ताह वाहन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों का ध्यान रहेगा। वाहन कंपनियां अपने मासिक बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, जो एक अक्टूबर से जारी होने शुरू हो जाएंगे। कई कंपनियों के आईपीओ भी अगले सप्ताह खुलेंगे। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 31 अक्टूबर यानी मगंलवार को खुलेगा। इसके साथ ही न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का आईपीओ एक नवंबर यानी बुधवार को और खादिम इंडिया का आईपीओ दो नवंबर यानी गुरुवार को खुलेगा। देश के सितंबर महीने के बुनियादी ढांचागत उत्पादन के आंकड़े 31 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे। अगस्त 2017 में बुनियादी ढांचागत उत्पादन सालाना आधार पर 4.9 फीसदी बढ़ा है।
बाजार विश्लेषक अक्टूबर महीने में देश के विनिर्माण सेक्टर की गतिविधियों का मासिक सर्वेक्षण बुधवार को सुबह 10.30 बजे जारी करेंगे। इसी के साथ अक्टूबर महीने में देश के सर्विस क्षेत्र का मासिक सर्वेक्षण भी जारी होगा।
वैश्विक मोर्चे पर यूरोजोन का अक्टूबर महीने का कारोबारी आंकड़ा 30 अक्टूबर यानी सोमवार को जारी होगा। इसी दिन जापान के सितंबर महीने के औद्योगिक उत्पादन आकंड़े भी जारी होंगे। बैंक ऑफ जापान की 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को मौद्रिक समीक्षागत बैठक होगी। चीन के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़े एक नवंबर यानी बुधवार को जारी होंगे। इसी दिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरों पर फैसला ले सकता है।