Uncategorized

पटेल पर आरोप निराधार : कांग्रेस

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह गुजरात चुनाव की हार से बचने के लिए ‘घृणित प्रयास’ के तहत राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर आतंकवादियों से संबंध होने का ‘निराधार’ आरोप लगा रही है।

पटेल के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सांसद के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है और भाजपा को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।

रूपानी ने शुक्रवार को मोहम्मद कासिम स्टिंबरवाला के साथ कथित संबंधों की वजह से पटेल से राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की थी। कासिम को गुजरात आतंक-रोधी दस्ते ने बुधवार को सूरत से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक अहमदाबाद में कथित रूप से यहूदियो के पूजा स्थल को उड़ाने की साजिश रच रहा था।

पटेल ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है।

सुरजेवाला ने कहा, सरदार पटेल अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, जिसमें 150-200 कर्मचारी काम करते हैं। न ही अहमद पटेल और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के ट्रस्टी हैं। वे लोग अस्पताल से होने वाले किसी फायदे से भी नहीं जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि अगर संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ सबूत है तो एटीएस इसकी जांच करे।

प्रवक्ता ने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी अक्षमता छुपाने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की है और काफी घृणित प्रयास कर उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।

सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, जबकि भाजपा का इसमें विपरीत रिकॉर्ड रहा है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यह बता सकते हैं कि मार्च 2016 में कैसे उनके नाक के नीचे से दाऊद इब्राहिम की पत्नी भारत आई और यहां से चली भी गई। कैसे महाराष्ट्र सरकार और खुफिया एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई?

सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश में गिरफ्तार कुछ आईएस एजेंटों के भाजपा के साथ संबंध थे।

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के एक भाजपा नेता एकनाथ खड़से को दाऊद के साथ कथित संबंधों के लिए इस्तीफा देना पड़ा था। इसलिए भाजपा को दूसरों पर अंगुली उठाने के बदले खुद के अंदर झांकना चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा, भाजपा गुजरात में हार से डर रही है और इसलिए वह परेशान है और दूसरों पर ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। सच्चाई की जीत होगी और गुजरात में भाजपा की हार होगी।

रूपानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मुद्दे पर सफाई मांगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close