Main Slideउत्तराखंड

हल्द्वानी में सड़क हादसे में सेना के हवलदार की मौत,शव पैतृक गांव भेजा

भोटियापड़ाव चौकी उपनिरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी के अनुसार मूल रूप से मथुरा निवासी 32 वर्षीय पूरन सिंह, हल्द्वानी आर्मी कैंट में एविएशन डिपार्टमेंट में बतौर हवलदार मेजर टेक्नीशियन (एचएमटी) तैनात थे। पूरन यहां आवास विकास कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों संग किराए के मकान में रह रहे थे।

गुरुवार रात 11:30 बजे वह बाइक पर कैंट से घर लौट रहे थे। इस बीच नैनीताल हाईवे पर शीशमहल की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड रोडवेज में सातवां वेतनमान लागू, कर्मचारियों में खुशी की लहर

सूचना पर मौके पर पहुंचे सेना और पुलिस के जवानों ने उन्हें कृष्णा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच में इलाज के दौरान देर रात पूरन ने दम तोड़ दिया।

एसआई गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित कारचालक शुभम पांगती निवासी गूलरभोज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्मी कमांडिंग ऑफिसर एमएस भंडारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पूछताछ में पता चला कि शुभम शीशमहल में अपनी बहन के घर से लौट रहा था। एसआई ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिवारीजन जवान के शव को लेकर उनके पैतृक गांव ले गए। उनके साथ आर्मी कैंट से भी जवानों की एक टीम को रवाना किया गया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close