Uncategorized

‘पैकेजिंग की देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख भूमिका’

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| पैकेजिंग की सर्वोच्च संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) के तत्वावधान में पैकेजिंग उद्योग पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई जिसमें विशेषज्ञों ने कहा कि पैकेजिंग की देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख भूमिका है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के निदेशक डॉ. एन. सी. साहा ने कहा, ग्लोबलाइजेशन के बढ़ते दौर में बाजार की यह मांग है कि पैकेजिंग से न सिर्फ क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स की डिलिवरी हो, बल्कि इससे पर्यावरण पर भी कम से कम प्रभाव पड़े। इन्हीं कारकों के चलते एक विज्ञान के रूप में पैकेजिंग से अतिरिक्त उम्मीदें लगाई जा रही है।

उन्होंने कहा, पैकेजिंग इंडस्ट्री ने पैकेजिंग के कच्चे माल के अधिक से अधिक उत्पादन, अलग-अलग तरह की पैकेजिंग में इसके रूपांतरण और पैकेजिंग के विभिन्न रूपों के उपयोग ने देश की अर्थव्यवस्था को विशाल पैमाने पर प्रभावित किया है। इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पैकेजिंग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा यह खास थीम ‘पैकेजिंग-द ग्रोथ ड्राइवर’ आज के संदर्भ में विशेष रूप से उपयुक्त है।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य उत्पादकता बढ़ाने और बबार्दी को रोकने के लिए विभिन्न पैकेजिंग मटीरियल, कन्वर्जन की तकनीकों और ऑटोमैटिक पैकेजिंग मशीनरी के आधुनिक ट्रेंड और तकनीकों को उभारना है। सम्मेलन में पैकेजिंग यूजर इंडस्ट्री की आवश्यकताएं पूरी करने, आधुनिक उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने और उन्हें संतुष्ट करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

सम्मेलन के साथ-साथ रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पैकेजिंग इंडस्ट्री में शोध कर रहे विभिन्न यूनिवर्सिटीज के युवा छात्रों को प्रोत्साहित करना था। इसके अलावा कॉन्क्लेव में भारतीय के साथ-साथ विदेशी यूनिवर्सिटीज के उन वैज्ञानिकों को अपने शोधपत्र पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया, जिन्होंने पैकेजिंग सिस्टम के माध्यम से नए-नए पैकेजिंग मटीरियल को विकसित किया है। अन्य युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को पैकेजिंग के विविध क्षेत्रों में आधुनिक शोध के लिए प्रेरित करने के मकसद से भी इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में शुक्रवार को रिसर्च पेपर पर एक पोस्टर सेशन भी आयोजित किया गया, जहां फूड टेक्नॉलजी, पॉलिमर टेक्नॉलजी, प्रिंटिंग टेक्नॉलजी और पैकेजिंग डिजाइन से जुड़ीं विभिन्न एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने पैकेजिंग इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर पोस्टरों का प्रदर्शन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close