Uncategorized

वेब सामग्री आधुनिक, प्रगतिशील है : सुखमणि सदाना

मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| वर्तमान में वेब श्रृंखला ‘लव बाइट्स’ के दूसरे सत्र में नजर आ रहीं अभिनेत्री सुखमणि सदाना का मनना है कि आधुनिक और प्रगतिशील विषय के कारण इंटरनेट माध्यम मनोरंजन का भविष्य है। सुखमणि ने कहा, वेब आगे बढ़ने का नया तरीका है। अब लेखक और निर्माता जिस तरह की सामग्री बनाना चाहते हैं, वह वेब के लिए बेहतर है, क्योंकि दर्शक वेब देखने वाले हैं। यह इस सदी के लोगों के लिए आधुनिक, प्रगतिशील और त्वरित सामग्री है, जिनके पास समय कम है।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि अधिकांश अभिनेता, निर्माता, निर्देशक -छोटे लोग या बड़े लोग- सभी वेब को विकल्प के रूप में तलाश रहे हैं, जो हर प्रकार से व्यवहार्य और लाभदायक है।

सुखमणि को टेलीविजन धारावाहिक ‘खोटे सिक्के’ के लिए पहचाना जाना है। वह विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ और ‘1920 : इविल रिटर्नस’ फिल्मों में पटकथा लेखक के रूप में काम कर चुकी हैं।

‘लव बाइट्स’ में सुखमणि के अलावा कुशाल पंजाबी भी हैं। इसका प्रसारण सोनी एलआईवी पर होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close