Uncategorized

अनिरुद्ध रविचंदर के गीत ‘बेवजह’ का वीडियो होगा वर्टिकल

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| गायक व संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के आगामी गीत ‘बेवजह’ की शूटिंग वर्टिकल (लंबवत) वीडियो के रूप में हो रही है।

वर्टिकल वीडियो कैमरे या कंप्यूटर द्वारा बनाई जाने वाला वीडियो है, जो पोट्र्रेट मोड में देखने के संकेत देता है। सिनेमा और टेलीविजन द्वारा सामान्यीकृत चौड़ी स्क्रीन प्रारूप की बजाय यह लंबाई और चौड़ाई में छवि निर्माण करती है।

बयान के मुताबिक, अनिरुद्ध खुद द्वारा लिखित और रचित ‘बेवजह’ एक नए युग का प्रेम गाथागीत है।

अनिरुद्ध ने कहा, वर्टिकल नया है और मैं इस अवधारणा के लिए बहुत उत्साहित हूं जो पहले कभी नहीं की गई है। मुझे यकीन है कि यह देखना आपके लिए आश्चर्यजनक होगा, जैसा कि मेरे लिए है।

उन्होंने वर्ष 2012 में लिखे तमिल व अंग्रेजी मिश्रित हिट गीत ‘ह्वाइ दिस ह्वाइ दिस कोलावरी डी’ के लिए जाना जाता है। इस गीत के बोल का मतलब है ‘मुझ पर इतना कातिल गुस्सा क्यों।’ इस के बोल का इस्तेमाल हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया।

उन्होंने एक वेब पोर्टल ‘द वायर’ पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी की आय केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद 16000 गुना बढ़ जाने का खुलासा होने की चर्चा करने पर भाजपा नेताओं के गुस्से के संदर्भ में किया और लिखा, ह्वाइ दिस ह्वाइ दिस कोलावरी डा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close