Uncategorized

न्यू इंडिया इंश्योरेंस का आईपीओ 1 नवंबर को खुलेगा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कं. लि. का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) बुधवार (1 नवंबर) को खुलेगा और शुक्रवार (3 नवंबर) को बंद होगा। इस आईपीओ की कीमत 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 770-800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि न्यूनतम बिड 18 शेयरों या उसके गुणांक में लगाई जा सकती है। इसका फ्लोर मूल्य फेस वैल्यू का 154 गुणा निर्धारित किया गया है और कैप मूल्य फेस वैल्यू का 160 गुणा है। खुदरा निवेशकों को इसके शेयरों की खरीदारी करने पर ऑफर वैल्यू में से 30 रुपये की छुट दी जाएगी।

कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 9,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसका इस्तेमाल कंपनी व्यापार के विस्तार और विकास के लिए भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।

चालू वित्त वर्ष में कंपनी का 26 हजार करोड़ रुपये के प्रीमियम का लक्ष्य है। न्यू इंडिया एश्योरेंस प्रीमियम, प्रॉफिट, मार्केट शेयर और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के आधार पर सबसे बड़ी जनरल इंश्योरर कंपनी है। जून के आखिर तक कंपनी की नेटवर्थ बढ़कर 38,100 करोड़ रुपये रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close