Uncategorized
सरकारी बैंकों के पुर्नपूजीकरण के लिए 2.11 लाख करोड़ मंजूर
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने तथा बैंकों के कर्ज देने की क्षमता को बनाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सरकारी बैंकों के बड़े पैमाने पर पुर्नपूजीकरण के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस राशि में से 1.55 लाख करोड़ रुपये पुर्नपूजीकरण बांड्स से जुटाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वहीं, अन्य 76,000 करोड़ रुपये की बजटीय मदद दी जाएगी और सरकार यह रकम बाजार से कर्ज लेकर जुटाएगी।