Uncategorized

‘रुख’ की रीढ़ है पिता-पुत्र संबंध : मनोज बाजपेयी

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपनी आगामी फिल्म ‘रुख’ के बारे में अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि पिता और बेटे के बीच का संबंध इस फिल्म की रीढ़ हैं।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मनोज फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में उपस्थित हुए। यह फिल्म इरोस इंटरनेशनल और दृश्यम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है और अतनु मुखर्जी द्वारा निर्देशित है।

मुखर्जी ने निर्देशन के अलावा, फिल्म लेखन भी किया है।

मनोज ने कहा, यह फिल्म मेरे करीब है, क्योंकि जिस तरह अतनु ने फिल्म सुनाई और दृश्यों को तैयार किया, वो मुझे काफी पसंद आया। यह साजिश, रहस्य है और पिता-बेटे के संबंध से ऊपर है, जो फिल्म की रीढ़ है। जिस तरह अतनु ने पिता और बेटे के संबंध को चित्रित किया है, उसने फिल्म को और अधिक उल्लेखनीय बना दिया है।

‘रुख’ ध्रुव (आदर्श गौरव) नाम के 18 वर्षीय लड़के की कहानी है। वह घर से दूर एक बोर्डिग स्कूल में है और परिवार में चल रहे संकट से अनजान है।

यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म की स्क्रीनिंग में निर्माता मनीष मुंदरा और फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता आदर्श गोवरा, स्मिता तांबे और कुमुद मिश्रा भी उपस्थित हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close