नेटफ्लिक्स पर बरसे अभिनेता सीन पेन
लॉस एंजिलस, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता सीन पेन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स से बिल्कुल खुश नहीं हैं, क्योंकि इसमें उनके और मैक्सिको के एल चापो के बीच हुई मुलाकात के बारे में एक वृत्तचित्र सीरीज बनी है। अभिनेता पेन इस सीरीज के बनने से नाखुश हैं और ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, उन्होंने 20 अक्टूबर को वृत्तचित्र की रिलीज पहले इसे ‘बेकार’ और ‘लापरवाह’ बताया है।
पेन के प्रतिनिधि ने कहा, यह एक बेकार वृत्तचित्र है। इसमें घटनाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है।
पेन अक्टूबर 2015 में मेक्सिको की अभिनेत्री केट डेल कैस्टिलो की मदद से ‘एल चापो’ गुजमाने से मिले थे। उस समय एल चापो जेल से फरार थे।
पेन ने एल चापो के पकड़े जाने के एक दिन बाद जनवरी में अपनी मुलाकात को रोलिंग स्टोन पत्रिका में प्रकाशित किया है।
पेन के जवाब में नेटफ्लिक्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, पेन को ‘द डे आई मेट एल चापो’ में शामिल होने का मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उस मुलाकात के आसपास के सभी घटनाक्रमों को पूरी तरह से कवर जिसमें रोलिंग स्टोन और पेन के अभी तक के बयान भी शामिल है।
नेटफ्लिक्स ने आगे कहा, हम इसमें केवल केट को अपने नजरिए से कहानी सुनाने का मौका दे रहे है।