स्नैप में छंटनी, अगले साल भर्तियों में होगी कटौती : रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रसिद्ध फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप इंक ने नवीनतम छंटनी में 18 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, क्योंकि प्रबंधन ने विभिन्न टीमों में लोगों की संख्या में कमी करने का फैसला किया है। स्नैप ने हाल ही में 18 लोगों की छंटनी की पुष्टि की है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात बताया गया, यह छंटनी पिछले महीने स्नैप के हार्डवेयर खंड में की गई एक दर्जन लोगों की छंटनी के बाद की गई है। कंपनी ने अगले साल भर्तियों में भी कटौती की योजना बनाई है।
एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि कंपनी की वृद्धि दर को देखते हुए भर्ती में कमी ‘तार्किक’ है।
कंपनी के कर्मियों की संख्या साल 2015 के अंत में 600 थी, जो पिछली तिमाही तक बढ़कर 2,600 हो गई थी।
हालांकि, स्नैप ने यह नहीं कहा है कि वह अभी आगे भी छंटनी करनेवाली है।
पिछले महीने कंपनी ने एक दर्जन लोगों को कंपनी से निकाल दिया था।
इस दौरान अमेरिका में स्नैप ने यूजर की बढ़ोतरी के मामले में पहली बार फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है। रिसर्च फर्म ई-मार्केटर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इस एप दुनिया भर में फिलहाल 16.6 करोड़ यूजर्स हैं।