सैमसंग के वारिस को जेल एक त्रासदी : सीईओ
वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी दिग्गज के वारिस ली जेई-योंग को दी गई जेल की सजा कंपनी के भविष्य के प्रबंधन के लिए एक ‘त्रासदी’ है। समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीआईओ और उपाध्यक्ष क्वान ओह-ह्यून ने पहले अक्टूबर में घोषणा की थी कि वे साल 2018 के मार्च में इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि कारोबार ‘आजकल अच्छा चल रहा है’, लेकिन नेतृत्व का अभाव कंपनी को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।
क्वान ने अमेरिका में एक बिजनेस फोरम की बैठक में ली जेई-योंग को मिली पांच साल के कारावास की सजा का उल्लेख करते हुए कहा, यह एक त्रासदी के जैसा है।
ली जेई-जोंग का संबंध दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले से हैं, जिसमें राष्ट्रपति पार्क ग्येन-ह्यू को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। ली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष लीक कून-ही के इकलौते बेटे और सैमसंग के वारिस हैं।
क्वान ने कहा, आजकल कारोबार अच्छा चल रहा है। इसका मतलब यह है कि अल्प अवधि में हम पर कोई बड़ा असर नहीं हो रहा है। लेकिन लंबे समय में हमें अध्यक्ष के सलाहों की जरूरत पड़ेगी। उस संदर्भ में हम खुद को अपंग महसूस कर रहे हैं।