Uncategorized

धनतेरस धन-धान्य के साथ तंदरूस्ती का भी द्योतक

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| धनतेरस के दिन लक्ष्मी व धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है।

मान्यता है कि इस दिन धन-धान्य की देवी लक्ष्मी का आगमन होता है। लेकिन बहुत कम लोग हैं जिन्हें यह पता है कि इस दिन आयुर्वेद के जनक महर्षि धनवंतरी की विधिवत पूजा करने से स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार, इस बार धनतेरस 17 अक्टूबर को है, और इस दिन लक्ष्मी पूजन समय 7.19 बजे से लेकर 8.17 बजे तक है।

वैदिक ग्रेस फाउंडेशन के कॉस्मिक एस्ट्रोलॉजर विनायक भट्ट ने कहा कि धनतेरस के दिन महर्षि धनवंतरी की पूजा करने से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि जटिल रोगों से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

भट्ट ने कहा कि जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो गई है और दवा का असर नहीं हो पाता है तो धनवंतरी की विधिवत पूजा से लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पूजा के लिए ऊं धं धन्वन्तरये नम: मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जानलेवा गंभीर रोग से पीड़ित है तो धनतेरस के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close