किमेल ने विंस्टीन मामले में चुप्पी साधने पर स्पष्टीकरण दिया
न्यूयॉर्क, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| हार्वे विंस्टीन मामले में चुप्पी साधने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सहित कई लोगों द्वारा लताड़ लगाए जाने के बाद एक टीवी शो के मेजबान जिमी किमेल ने स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने क्यों अपने शो में निर्माता (विंस्टीन) के बारे में चुप्पी साधे रखी।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘जिम्मी किमेल लाइव’ के मेजबान जिमी किमेल टीवी शो ‘गुड मार्निग अमेरिका’ में शामिल हुए, जहां उन्होंने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी विंस्टीन को लेकर देर से प्रतिक्रिया देने का कारण बताया।
जब एक पत्रकार ने उनका ध्यान चुप्पी साधने पर ट्रंप जूनियर द्वारा किए गए ट्वीट की ओर दिलाया तो हास्य कलाकार ने कहा, वह मूर्ख हैं। यह एक अहम बात है कि उसका काम बस ट्वीट करने तक ही सीमित मालूम पड़ता है..जहां तक मैं कह सकता हूं। मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह अपने पिता (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप) के प्रति बहुत वफादार हैं।
उन्होंने कहा, हार्वे विंस्टीन मेरे दोस्त नहीं हैं और मैं कहना चाहूंगा कि जब विंस्टीन का मामला सामने आया, तो गुरुवार को रिकॉर्डिग से पहले मैंने कुछ क्षणों तक इस बारे में सोचा और शुक्रवार को हमारा शो नहीं था।