विंस्टीन के ‘घृणास्पद आचरण’ पर मूरे का बयान आया
लॉस एंजिलस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| हार्वे विंस्टीन पर चल रहे यौन उत्पीड़न मामले के बीच डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता और लेखक माइकल मूर भी हार्वे विंस्टीन की निंदा कर रहे उनके पूर्व सहयोगियों में शामिल हो गए हैं। मूरे ने फेसबुक पर एक बड़े से पोस्ट में लिखा, हार्वे विंस्टीन मेरी उपस्थिति में महिलाओं से अच्छा व्यवहार करना जानते थे। मैं समझता हूं कि उनके जैसे मनोरोगी जो ऐसे काम करके सालों तक बचे रहे हैं, वह दूसरों के सामने अपनी असल छवि को उजागर नहीं होने देते।
विंस्टीन की कंपनी ने मूरे की कई फिल्में रिलीज की हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप पर आने वाली डॉक्यूमेंटरी ‘फॉरेनहाइट 11/9’ भी शामिल है।
द रैप के अनुसार, मूरे ने लिखा, हमें इस क्षण का उपयोग अपने उद्योग में महिलाओं के शोषण को खत्म करने के लिए करना चाहिए।
मूरे ने आगे लिखा, हमें पुरुषों से इसे खत्म करने के लिए आगे आने को कहना चाहिए। हम यह कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए हमें बस इच्छाशक्ति की जरूरत है।
पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें तीन दशकों में हुए यौन शोषण की जानकारी शामिल थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि विंस्टीन ने अभिनेत्रियों को ऑफर दिया और महिला कर्मचारियों को परेशान किया।
उसके बाद ग्वेनेथ पाल्ट्रो, एंजेलीना जोली, केट बेकिंसेल और कैरा डेलेविंगेन सहित कई अन्य महिलाओं ने विंस्टीन पर उत्पीड़न या हमले आरोप लगाया है।
विंस्टीन के साथ काम करने वाले जॉर्ज क्लूनी, मेरिल स्ट्रीप, केट ब्लैंचेट, जुडी डेंच, मार्क रफ्लो और निकोल किडमन समेत कई अन्य सितारों ने भी उनकी निंदा की है।
मूरे ने लिखा, मैं कहना चाहूंगा कि अगर किसी प्रकार का वास्तविक बदलाव लाना है तो लंबे समय में बुनियादी सुधार होने चाहिए।
उन्होंने लिखा, हमें अपनी आर्थिक व्यवस्था को सुधारना चाहिए और इसे एक ऐसी स्थिति में पहुंचाना चाहिए, जो न्यायसंगत और लोकतांत्रिक हो, एक ऐसी स्थिति, जहां अमीर और गरीब के बीच अंतर न रहे और सारी ताकत सिर्फ कुछ अमीर आदमियों के पास न रहे।