Uncategorized

अमेरिका : द वींस्टीन कंपनी बंद होने की कगार पर

न्यूयार्क, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका की मनोरंजन क्षेत्र की द वींस्टीन कंपनी (टीडब्ल्यूसी) बंद होने की कगार पर है। अगर कंपनी को बंद होने से बचाया जाता है तो इसकी फिल्में और टेलीविजन शो अलग से बेचे जाएंगे। ‘पेजसिक्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, वींस्टीन भाइयों द्वारा न्यूयॉर्क सिटी में 12 साल पहले स्थापित यह फिल्म स्टूडियो संस्थापक हार्वे वींस्टीन के यौन शोषण मामले के मद्देनजर बंद होने की कगार पर है।

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की किसी और कंपनी के साथ विलय होने या फिर पूरी तरह बंद होने की संभावना है, लेकिन इसकी एक स्वतंत्र इकाई के रूप में बने रहने की संभावना नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार, इच्छुक खरीदार पहले ही कंपनी के बोर्ड सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं।

कंपनी के सह-अध्यक्ष बॉब वींस्टीन ने हालांकि शुक्रवार की इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि कंपनी आगे बढ़ रही है।

बॉब ने डेडलाइन हॉलीवुड को दिए एक बयान में कहा, हमारे बैंक, सहयोगी और शेयरधारक हमारी कंपनी का पूरी तरह समर्थन करते हैं और यह बात गलत है कि कंपनी या बोर्ड इसे बेचने या बंद कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close