रिलायंस जियो की दूसरी तिमाही का परिचालन राजस्व 6,147 करोड़ रुपये
मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,147 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया है।
कंपनी के ग्राहकों की संख्या 30 सितंबर तक 13.86 करोड़ थी, जबकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 1.53 करोड़ नए ग्राहक जोड़े।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक 378 करोड़ जीबी रही तथा इस दौरान वॉयस ट्रैफिक औसतन 267 करोड़ मिनट प्रतिदिन रहा।
आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, दुनिया बदल रही है और डिजिटल बन रही है। भारत भी पीछे नहीं रह सकता। देश डिजिटल बनने के लिए तैयार है और वॉयस से डेटा की तरफ बढ़ रहा है और जियो ने अगली पीढ़ी के डेटा कारोबार की नींव रख दी है। जियो सेवाओं को तेजी से अपनाना समाज की अव्यक्त आवश्यकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, हमें भरोसा है कि जियो भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय ग्राहकों को मजबूत लाभ पहुंचाएगा तथा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगाा। हमारा ध्यान बुनियादी कनेक्टिविटी सेवा के अलावा बहुस्तरीय डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने पर है।