वंचित बच्चों के लिए ‘हैप्पी कॉन्सर्ट’
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| वंचित एवं गरीब तबकों के बच्चों के लिए ‘हैप्पी कॉन्सर्ट’ का आयोजन यहां किया गया, जिसमें कलाकारों ने संगीत के जरिए बच्चों के बीच खुशिया बांटने का प्रयास किया। गैर लाभकारी संस्था ‘दि आर्टिस्ट फाउंडेशन’ की ओर से भाटी माइंस के स्कूल, नया प्रयास में आयोजित कॉन्सर्ट में टीएएफ की टीम और म्यूजिकल ड्रीम्स के युवा कलाकार श्रुति धस्माना (गायिका) और राम नेपाली (गिटारवादक) ने अपनी गायकी और संगीत से विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया।
दि आर्टिस्ट फाउंडेशन की संस्थापक मीता नागपाल ने कहा, त्योहार के मौकों पर बच्चों के बीच खुशियां बांटने का यह अच्छा समय है। इसलिए हमने इन बच्चों के लिए एक हैप्पी कॉन्सर्ट आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मकसद पूरी तरह से हर उन बच्चों को खुशियां देना है, जो इनसे वंचित हैं। हम समाज को भी यह सन्देश देना चाहेंगे कि अपनी खुशियों का कुछ हिस्सा ऐसे लोगों के साथ बांटे, जिन्हें सचमुच उसकी जरूरत होती है।
गायिका श्रुति धस्माना ने कहा, मैंने विभिन्न दर्शकों के सामने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोहों में प्रस्तुति दी है। यह पहली बार है, जब मैंने वंचित बच्चों के सामने प्रस्तुति दी और मुझे कहना होगा कि यह मेरी एक सबसे यादगार प्रस्तुति है। यहां प्रस्तुति देने के बाद मुझे एहसास हो गया है कि पैसे से खुशियां नहीं खरीद सकते हैं और इन बच्चों से जो प्यार मैंने प्राप्त किया है, वह मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती।