देवानंद व महोम्मद रफी को गीतांजलि
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| निर्देशक हॉवर्ड रोजमेयर का कहना है कि ‘जिया ओ जिया’ का नया संस्करण अभिनेता देवानंद, गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि है।
निर्देशक ने अपनी आगामी फिल्म ‘जिया और जिया’ के लिए क्लासिक गीत का इस्तेमाल किया है।
इसका मूल गीत देवानंद और आशा पारेख पर फिल्माया गया था। यह वर्ष 1961 की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से है।
रोजमेयर ने कहा, यह गीत देव साहब, मोहम्मद रफी, शंकर जयकिशन (संगीत निर्देशक) और सभी तकनीशियनों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने उन श्यों के पीछे फिल्म को सफल बनाने में इतनी मेहनत की।
गीत के नए संस्करण को ज्योतिका तांगरी और राशिद अली ने स्वर दिया है और संगीत निश्चल झवेरी का है।
इसकी शूटिंग मुंबई के बहारी इलाकों में हुई। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम जश्न मनाती दिखी।
फिल्म में कल्कि कोचलिन और ऋचा चड्ढा ने भी अभिनय किया है।