सेंसेक्स में 348 अंकों की तेजी
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 348.23 अंकों की मजबूती के साथ 32,182.22 पर और निफ्टी 111.60 अंकों की मजबूती के साथ 10,096.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 53.48 अंकों की तेजी के साथ 31887.47 पर खुला और 348.23 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 32,182.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,209.03 के ऊपरी और 31,813.67 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 154.94 अंकों की तेजी के साथ 15,959.53 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 192.89 अंकों की तेजी के साथ 16,903.65 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.4 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,011.20 पर खुला और 111.60 अंकों या 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 10,096.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,104.45 के ऊपरी और 9,977.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.95 फीसदी), दूरसंचार (1.93 फीसदी), धातु (1.90 फीसदी), रियल्टी (1.49 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।