बाफ्टा ने हार्वे विंस्टीन की सदस्यता रद्द की
लंदन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ ने संस्था की एक से जारी एक बयान के हवाले से बताया, हालांकि, बाफ्टा अपने परोपकारी कार्यो में मिस्टर विंस्टीन की ओर से मिले सहयोग का लाभार्थी रहा है, इसने उनके खिलाफ लगे आरोपों पर विचार किया है कि उनका व्यवहार बाफ्टा के मूल्यों के साथ पूरी तरह से अस्वीकार्य और असंगत है।
बयान में कहा गया, इस व्यवहार ने मिस्टर विंस्टीन की सदस्यता रद्द करने पर मजबूर किया है और यह बाफ्टा के संविधान में निर्धारित एक औपचारिक प्रक्रिया के तौर पर होगी। हम उम्मीद करते हैं कि यह घोषणा स्पष्ट संदेश देती है कि हमारे उद्योग में ऐसे व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है।
अन्य लोगों के अलावा अभिनेत्री एंजेलिना जोली, कारा डेलेविंग्ने और ग्वैनेथ पैल्ट्रो ने भी विंस्टीन पर उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।