पूरी क्षमता से कर्तव्य का निर्वहन करूंगा : अनुपम खेर
मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जिन्हें बुधवार को प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की कोशिश करेंगे। अनुपम ने ट्वीट कर कहा, मैं प्रतिष्ठित एफटीआईआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर गहराई से विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी क्षमताओं का सर्वक्षेष्ठ देकर अपने कर्तव्यों को पूरा करूंगा।
अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं समेत 500 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता विवादस्पद गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे, जिनकी नियुक्ति के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था।
अनुपम (62) ने 1984 में ‘सारांश’ के साथ अपने अभिनय करियर का आगाज किया था। उनका अपना अभिनय संस्थान एक्टर प्रीपेयर भी है।
उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा प्रमुख भी रह चुके हैं।