ऑनलाइन भर्ती सितंबर में 15 फीसदी बढ़ी : सर्वेक्षण
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश में ऑनलाइन भर्ती गतिविधियों में सितंबर में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
एक सर्वेक्षण से सोमवार को यह जानकारी मिली।
पिछले महीने के मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 282 दर्ज किया गया, जो कि साल 2016 के अगस्त में 246 पर था। यह चालू वित्त वर्ष में दर्ज की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक होम अप्लाइंसेस क्षेत्र में लगातार तीसरे महीने भर्ती के मामले में शीर्ष पर बना हुआ है और सितंबर के दौरान साल-दर-साल आधार पर इसमें 58 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
सर्वेक्षण में कहा गया, इस क्षेत्र में भर्तियां आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई है।
इसमें बताया गया कि बैंकिंग/वित्तीय, बीमा सेवाओं में ऑनलाइन भर्ती गतिविधियों में अगस्त में 35 फीसदी तेजी आई थी, जो सितंबर में 45 फीसदी रही। इसमें मांग में बढ़ोतरी के कारण माह-दर-माह आधार पर अतिरिक्त 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
मॉन्स्टर डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक (एपीएसी और मध्यपूर्व) संजय मोदी ने कहा, उत्सव के मौसम से काफी पहले भारतीय नौकरी बाजार की समग्र भावना पिछले कुछ महीनों में उद्योग क्षेत्र में गिरावट का सामना करने के बाद आशावादी दिख रहा है।