ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन लॉन्च
दुबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन की टीएलसी कम्युनिकेशन ने आधिकारिक रूप से अपना ऑल टच स्मार्टफोन- ‘मोशन’ लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्लैकबेरी के प्रसिद्ध फोन जैसा ही है लेकिन इसमें भौतिक कीबोर्ड नहीं है। इनगैजट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 5.5 इंच का एचडी एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट जोड़ा गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है।
इस स्मार्टफोन को यहां जीआईटीएक्स टेक्नोलॉजी वीक के दौरान लॉन्च किया गया। यह फोन आईपी 67 जल प्रतिरोधक क्षमता और एंड्रॉइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के साथ आता है।
रिपोर्ट में कहा गया, इस फोन में आपको सुरक्षा-केंद्रित ऐप मिलेंगे ताकि यह स्मार्टफोन व्यापार और गोपनीयता के अनुकूल बनाया जा सके।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ब्लैकबेरी ‘मोशन’ स्र्माटफोन फिलहाल सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में 460 डॉलर में मिलेगा।