Uncategorized

गायक की हत्या कि बाद मजबूर होकर 20 मुस्लिम परिवारों ने छोड़ा गांव

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर के दांता गांव के 20 मुस्लिम परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खबरों मुताबिक ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को सामाजिक बहिष्कार और लगातार मिल रही धमकियों के चलते गांव छोड़ना पड़ा है।

एक मुस्लिम युवक की हत्या की हत्या के बाद हुआ। 27 सितंबर को लांगा मांगानियार समुदाय के 48 वर्षीय अहमद खान की कथित तौर पर गांव के पुजारी रमेश सुथार ने हत्या कर दी थी। लोकगायक अहमद खान बीते एक दशक से एक मंदिर में भजन गाते थे।

साल नवरात्रि के मौके पर सुथार ने अहमद से एक विशेष राग गाने के लिए कहा था ताकि देवी पुजारी के शरीर में आ जाएं। सुथार ने बाद में आरोप लगाया कि अहमद खान के गलत गाने के चलते ही देवी उसके शरीर में नहीं आईं और उसने अहमद खान की पिटाई कर दी।

आरोप है कि बाद में रात में सुथार और उसके परिजनों श्याम राम और तारा राम अहमद के घर गए और उसे घर से बाहर खींचकर ले आए। इसके बाद उन लोगों ने अहमद के ऊपर गाड़ी चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। अगली सुबह खान का शव मंदिर के पास मिला।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close