Uncategorized

ड्राइविंग के दौरान गूगल पिक्सेल 2 स्वत: डीएनडी मोड करता है शुरू

सैन फ्रांसिस्को, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| हाल ही में लांच की गई गूगल की दूसरी पीढ़ी के पिक्सल स्मार्टफोन में एक दिलचस्प सेंसर-आधारित सुविदा है जो यूजर द्वारा ड्राइविंग के दौरान खुद ही ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ सुविधा को सक्रिय कर देता है। विभिन्न रिपोर्टों में शनिवार को यह जानकारी दी गई। गूगल ने नए पिक्सल फोन के साथ एक नया एप जारी किया है, जिसका नाम ‘पिक्सेल एंबिएंट सर्विसेज’ है।

इस एप के विवरण में बताया गया है, पिक्सेल एंबिएंट सर्विसेज पिक्सल डिवाइसों के लिए स्थानीय संदर्भ के आधार पर सुविधाएं प्रदान करती है।

एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, गूगल ने इस एप के स्क्रीनशॉट में एक ऑटोमेटिक सेटिंग दिखाया है जो यूजर के ड्राइविंग के दौरान उसे भांप लेता है और डीएनडी सेवा सक्रिय कर देता है।

एप्पल और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन निर्माता ने भी इस साल अपना ‘डीएनडी’ मोड फीचर लांच किया है।

इस साल जारी पिक्सल डिवाइसों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर खास ध्यान दिया गया है।

देश में पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोंस और ड्रेडीम व्यू वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट नवंबर से उपलब्ध होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close