राहुल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- देश में बढ़ रही है बेरोजगारी
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी को सच और झूठ में फर्क ही नहीं पता है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में कहा कि गुजरात के इकनॉमिक मॉडल बड़े-बड़े व्यापारियों का मॉडल है। गुजरात में 30 लाख युवाओं का रोजगार छिना है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और इसी के तहत राहुल गांधी हिमाचल की छोटी काशी मंडी में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है।
उन्होंने भाजपा सरकार को लेकर कहा कि जहां भी भाजपा सरकार है वहां रोज कोई न कोई किसान आत्महत्या कर रहा है। हिन्दुस्तान को वही चला सकता है, जो हिन्दुस्तानियों की बात सुनता है। उन्होंने हिमाचल और गुजरात की तुलना करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 4 मेडिकल कॉलेज बनावाये जबकि गुजरात सरकार ने कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बना। हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 70 हजार लोगों को नौकरी दी गई तो गुजरात सरकार ने केवल 10 हजार को नौकरी दी है। राहुल गांधी ने जीडीपी को लेकर भी केंद्र पर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में 18 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए। चीन जैसे देश में 50,000 युवाओं को रोजगार दिया जाता है जबकि भारत में मोदी सरकार 450 लोगों को रोजगार दे रही है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने गुजरात सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने 13 हजार स्कूलों को बंद कर दिया है।