दोहरे कर की मार : तमिलनाडु में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं
चेन्नई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म के टिकटों पर 28 फीसदी वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के अलावा 20 और 10 फीसदी एलबीईटी लगाए जाने के खिलाफ तमिलनाडु फिल्म निर्माता परिषद (टीएफपीसी) के कड़े विरोध के कारण तमिलनाडु के थियेटरों में शुक्रवार को कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हुई। टीएफपीसी के अध्यक्ष विशाल ने एक बयान में कहा, कोई भी नई फिल्म इस हफ्ते रिलीज नहीं होगी, क्योंकि हमें लगता है कि जीएसटी के ऊपर 10 फीसदी अतिरिक्त स्थानीय बॉडी मनोरंजन कर (एलबीईटी) उद्योग को खत्म कर देगा।
इस शुक्रवार को सैफ अली खान की ‘शेफ’, ‘ब्लेड रनर 2049’ और तमिल फिल्म ‘विजहीथीरु’ को पर्दे पर प्र्दशित किया जाना था।
बेजॉय नाम्बियार की तमिल-मलयालम द्विभाषी फिल्म इस गुरुवार को रिलीज होनी वाली अकेली फिल्म थी। इसका तमिल संस्करण गुरुवार को तमिलनाडु में प्रदर्शित किया गया था। इसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया।
इस परिदृश्य पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘विजहीथीरु’ के निर्देश्क मारी काथीरावण ने आईएएनएस को बताया, हमारी फिल्म को 250 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाना था। हमारे पास काफी अच्छी संख्या थी। फिल्म के प्रचार पर खर्च किया गया सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि धमाल मचाने के लिए उनकी फिल्म के पास केवल दो हफ्ते थे, क्योंकि उसके बाद 18 अक्टूबर को सुपरस्टार विजय की फिल्म आ रही है।
हालांकि, मीरा परिषद के फैसले के खिलाफ नहीं हैं।
मल्टीप्लेक्स ने यह कदम ग्रेटर चेन्नई कॉर्प (जीसीसी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के बाद उठाया है, जिसमें उन्हें सिनेमा टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अलावा गैर-तमिल फिल्मों पर 20 प्रतिशत और तमिल फिल्मों पर 10 प्रतिशत एलबीईटी लगाने को कहा गया है, जो 27 सितंबर से प्रभावी है।
निर्माता परिषद् के सदस्य उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताहांत एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा।