17,999 रुपये वाले ‘ऑनर 9आई’ की अन्य देशों में होगी ज्यादा कीमत
पणजी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में चार कैमरों और बेजेल-लेस डिस्पले के साथ 17,999 रुपये की कीमत में ‘ऑनर 9आई’ लॉन्च किया है, लेकिन अन्य देशों में यह इससे अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। हुआवेई इंडिया-कन्ज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने पणजी में इस स्र्माटफोन के लॉन्च से इतर आईएएनएस से कहा, हुआवेई को गुरुवार को वैश्विक रूप से लॉन्च किया गया। अन्य सभी देशों में यह इससे अधिक कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
इस उपकरण का एक प्रमुख आकर्षण इसका फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल डुअल-लेन्स रीयर कैमरा और ‘सेल्फी टोनिंग’ फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
संजीव ने कहा, भारत में 15,000-20,000 रुपये मूल्य ब्रैकेट वाले खरीदरों की संख्या तिगुनी हो गई है। उपभोक्ताओं की जरूरतें भी बढ़ी हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए हमने वाजिब कीमत रखते हुए उन्हें बेहतर स्मार्टफोन दिया है।
कंपनी ने हालांकि, यह खुलासा नहीं किया कि इसके बाद इस उपकरण को किन देशों में उतारा जाएगा।