एचआईवी से जुड़े कलंक से छुटकारा पाएं : फरहान अख्तर
मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता व निर्माता फरहान अख्तर ने लोगों से एचआईवी वायरस के साथ जुड़े कलंक से छुटकारा पाने का आग्रह किया है। फरहान मंगलवार को यहां ‘वेस्पा रेड’ के लांच में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि जब तक इसके साथ कोई कलंक नहीं जुड़ता आप सामान्य जीवन जीना जारी रख सकते हैं। वास्तव में यह एक बड़ी लड़ाइयों में से एक है, जिससे हम लोगों को निपटना पड़ता है। तथ्य यह है कि यह महज एक अन्य बीमारी है।
उन्होंने कहा, इसे दूसरे प्रकार की देखभाल और उपचार की जरूरत होती है, लेकिन इसके साथ जुड़ा कलंक काफी बड़ा है और हमें इससे छुटकारा पाने की जरूरत है।
पियाजियो इंडिया ने स्कूटर का एक नया संस्करण ‘वेस्पा रेड’ लांच किया है। जिसे रेड कंपनी के सहयोग से लांच किया है। यह कंपनी उन अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के साथ साझेदारी करती है, जो एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता फैलाते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हैं।
इस विशेष संस्करण को सिर्फ भारतीय बाजार में लांच किया गया है और इसकी हर बिक्री से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा वैश्विक फंड को मिलेगा।
अभिनेता ने बताया कि बिक्री से हुई कमाई में से 50 डॉलर एचआईवी जागरूकता संबंधी कामों में लगाए जाएंगे।