Uncategorized
एचएएल में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| सरकार ने सार्वनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। इस प्रक्रिया के तहत एचएएल ने 29 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करने के साथ शुरुआती सार्वजनिक पेशकश की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड भी शामिल है।
एचएएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक टी. सुवर्णा राजू ने कहा, यह रक्षा पीएसयू के सूचीबद्ध होने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें भारत सरकार आंशिक विनिवेश करने वाली है।