Uncategorized

10 नवंबर को रिलीज होगी ‘शादी में जरूर आना’

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अभिनेता राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म कमल पांडे द्वारा लिखित है। इसकी शूटिंग लखनऊ और इलाहाबाद में हुई।

एक बयान के मुताबिक, फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित है। यह मध्यम वर्ग के दो साधारण लोगों सत्येंद्र मिश्रा और आरती शुक्ला की कहानी है, जिनकी शादी होने जा रही होती है, लेकिन आरती अपने सपनों को पूरा करने का निर्णय लेती है, और सत्येंद्र को मंडप में अकेला छोड़ जाती है।

पांच साल बाद कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है, जब आईएएस अधिकारी बन चुके सत्येंद्र को पीसीएस अधिकारी आरती का मामला सौंपा जाता है।

फिल्म निर्देशक का कहना है कि फिल्म आश्चर्यजनक मोड़ लेती है और वह खुश हैं कि उन्हें अपनी पसंद के सितारों के साथ काम करने का मौका मिला।

वहीं, निर्माता ने कहा, जब रत्ना जी ने मुझे ‘शादी में जरूर आना’ की कहानी सुनाई तो हमें लगा कि इस खूबसूरत कहानी पर फिल्म जरूर बनाई जानी चाहिए। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close