भूटान में भारत का नाम रोशन करेगा रौनक
धमतरी (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। भूटान के फेशोलिंग शहर में एक से तीन अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में रौनक मेघराज ठाकुर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रौनक शुक्रवार को अपने कोच के साथ भूटान रवाना हो गए।
इस प्रतियोगिता के लिए 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में रौनक का चयन भारतीय टीम में हुआ है। रौनक आठ वर्ष की उम्र से उमरेड स्केटिंग अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय कोच रविंद्र मिसाल के मार्गदर्शन में स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। मेनोनाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सातवीं कक्षा के छात्र रौनक ने कहा कि बचपन से ही उन्हें स्केटिंग का शौक था।
सहपाठी छात्रों को स्केटिंग करते देख रौनक ने मन में यह ठान लिया था कि एक दिन वह भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्केटर बनेंगे। रौनक ने चार साल पहले स्केटिंग सीखना शुरू किया, जिसमें कोच रविंद्र का बहुत बड़ा योगदान है। इसके साथ ही उनके माता-पिता भी रौनक को प्रेरित करते रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में चयन होने पर रौनक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मेरा प्रयास होगा कि भूटान में अपने देश और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन करूं।