Uncategorized
अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
वाशिंगटन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को कर सुधार योजना का खाका पेश किए जाने के बल पर मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 40.40 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 22,381.20 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 3.02 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 2,510.06 पर और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 0.19 अंकों यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 6,453.45 पर बंद हुआ।
ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कर सुधार के लिए एकीकृत ढांचा पेश किया था।
विश्लेषकों का कहना है कि कर सुधारों की वजह से निवेशकों में उत्साह रहा, जिस वजह से शेयर बाजार को बल मिला।