रीमिक्स का विचार कभी पसंद नहीं आया : महेश बाबू
चेन्नई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उन्हें कभी फिल्म रीमेक का विचार पसंद नहीं आया। उनकी तेलुगू-तमिल फिल्म ‘स्पाइडर’ बुधवार को रिलीज हुई।
महेश बाबू ने सीएनएन-न्यूज 18 से एक साक्षात्कार में कहा, मुझे रीमेक का विचार कभी पसंद नहीं आया और मेरा हमेशा से यही सपना रहा है कि तेलुगू फिल्म तेलुगू में ही बनाई जानी चाहिए और फिर हर किसी को उसके बारे में ही बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, एस.एस. राजामौली ने मेरा सपना पूरा किया, इसलिए मुझे लगता है कि आप सपना देख सकते हैं। अब ‘स्पाइडर’ के साथ मैं अपने सपने के करीब हूं।
दिग्गज तेलुगू अभिनेता कृष्ण के बेटे महेश से भाई-भतीजावाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह सिर्फ पहली फिल्म में मददगार हो सकता है, लेकिन इसके बाद आपको खुद अपना रास्ता बनाना पड़ता है।
महेश ने कहा कि वह बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह फिल्म और निर्देशक पर निर्भर करेगा। जब कोई रोमांचक प्रस्ताव आएगा तभी यह संभव होगा।