Uncategorized

हिताची वंतारा ने नया आईओटी उपकरण लांच किया

बेंगलुरू, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| हिताची लिमिटेड की एक सहायक कंपनी, हिताची वंतारा ने सोमवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) को लगाने के लिए एक नए उपकरण का अनावरण किया। यह उपकरण कंपनी के आईओटी प्लेटफार्म ‘लुमडा’ चलता है। हिताची आईओटी उपकरण में हाइपरकनवज्र्ड माइक्रोसर्विसिस के साथ नेटवर्किं ग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और यह पूरी तरह से नवीनतम लुमडा सॉफ्टवेयर के साथ जुड़ा हुआ है।

हिताची वंतारा के औद्योगिक आईओटी उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष गौरव बोरा ने एक बयान में कहा, हिताची आईओटी उपकरण हिताची के सर्वोत्तम विश्वसनीय आईटी ढांचे व डाटा प्रबंधन सॉल्यूशन के साथ हमारे लुमडा सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत है और यह सुरक्षा विशेषताओं को बढ़ाता है।

यह उपकरण एक प्लग एंड प्ले समाधान प्रदान करेगा, जिसे शीघ्रता के साथ लगाया जा सकता है और यह उत्पादन के लिए तैयार होता है। यह उपयोगकर्ता को उनके व्यवसाय व औद्योगिक संपत्तियों से जुड़ने, निगरानी करने की सुविधा देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close