Uncategorized

विजाग पोर्ट टर्मिनल के विस्तार का काम जल्द होगा पूरा : एस्सार

विशाखापत्तनम, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| रुइया बंधुओं की अगुवाई वाली एस्सार पोर्ट्स ने रविवार को घोषणा की कि उनकी 830 करोड़ रुपये की लागत से विशाखापट्टनम बंदरगाह टर्मिनल की लौह अयस्क हैंडलिंग क्षमता में वृद्धि के लिए परियोजना पूरी होने को है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, उन्नत टर्मिनल के बनकर पूरा होने पर इसकी क्षमता 8,000 टन प्रति घंटा (टीपीएच) की लोडिंग दर होगी, जो किसी भी भारतीय बंदरगाह के लिए सबसे ज्यादा होगी।

बयान में कहा गया है कि मई 2015 में इस परियोजना को संभालने के बाद से, एस्सार विजाग टर्मिनल्स लिमिटेड (ईवीटीएल) ने टर्मिनल की 25,000 टन प्रति दिन (टीपीडी) की लौह अयस्क लोडिंग क्षमता को 70,000 टीपीडी तक बढ़ा दिया है।

एस्सार पोर्ट्स के एमडी राजीव अग्रवाल ने एक बयान में कहा, भारत में अत्याधुनिक मैकेनाइज्ड सिस्टम के साथ यह सुविधा अपनी तरह की पहली है, और जिसकी लदान की दरें सबसे ज्यादा है।

एस्सार विजाग पोर्ट के सीईओ सी.एच.सत्यानंद ने कहा, हम पूर्वी भारत में निर्यातकों का पसंदीदा विकल्प बनना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close