Uncategorized

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ महात्मा गांधी से प्रेरित : राकेश मेहरा

मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनके निर्देशन में बन रही ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ की प्रेरणा उन्हें महात्मा गांधी से मिली जो कि स्वच्छता मुद्दों के योद्धा हैं। यहां आरआईएसई समिट में राकेश मेहरा ने फिल्म और स्वच्छता के मुद्दे के बारे में बातचीत की। वह इससे निपटने के लिए बीते चार साल से एक एनजीओ के साथ काम कर रहे हैं।

एक बयान के मुताबिक, आरआईएसई समिट के आयोजक करण शैवा के साथ बातचीत में मेहरा ने कहा, जब सिनेमा की बात आती है तो मनोरंजन सबसे पहले है, जो लोगों को साथ लाता है। मनोरंजन उद्देश्यपरक होना चाहिए। मेरी अगली फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ महात्मा गांधी से प्रेरित है। इसकी शूटिंग मुंबई हो रही है, हमारे सेट का नाम गांधीनगर है।

उन्होंने कहा, कुछ लोगों को ही पता है कि महात्मा गांधी स्वच्छता मुद्दों के एक योद्धा हैं।

मेहरा युवा अनस्टॉपेबल एनजीओ से जुड़े हैं, जो झुग्गी क्षेत्रों और नगरपालिका स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए काम कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close