पैनासोनिक उतारेगी 2 नए स्मार्टफोन
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जापान की प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासोनिक मंगलवार को दो नए एंड्रायड-आधारित स्मार्टफोन लांच करेगी।
इन नए फोन के नाम क्रमश: ‘एलुगा रे 500’ और ‘एलुगा रे 700’ है। ‘पैनासोनिक एलुगा रे 500’ में 4000 एमएएच की बैटरी है जिसमें पीछे की तरफ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन इकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 21 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगी।
‘पैनासोनिक एलुगा रे 700’ स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जो कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कव्र्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘पैनासोनिक एलुगा रे 700’ में 5000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर आधारित है। यह डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने अगले दो महीनों में 11 नए स्मार्टफोन लांच करने की योजना बनाई है।