अमिताभ ने कोरिया ओपन की जीत पर सिंधु को बधाई दी
मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| अमिताभ बच्चन ने हमेशा से ही देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और एक बार फिर उन्होंने आगे बढ़ते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को कोरिया ओपन में मिली खिताबी जीत की बधाई दी। सिंधु ने रविवार को खेले गए फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव भी हासिल किया।
इस जीत के बाद सभी जानी-मानी हस्तियों ने सिंधु को बधाई दी।
अमिताभ ने अपने एक ट्वीट में कहा, जी हां। आखिरकार उन्होंने कर ही दिखाया। सिंधु ने कोरिया में सुपर सीरीज खिताब जीता। यह गौरव हासिल करने वाली पहली भारतीय।
इसके बाद अमिताभ ने अपने एक और संदेश में लिखा कि रविवार का दिन भारत के लिए विजय दिवस जैसा रहा। जहां एक ओर सिंधु ने कोरिया ओपन जीता, वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 26 रनों से जीत हासिल की।
अमिताभ ने कहा, खेल में विजय दिवस। सिंधु ने कोरिया ओपन में जीत हासिल की। जय हिंद।
फिल्मों की बात की जाए, तो अमिताभ को आगामी दो फिल्मों ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ और ‘102 नोट आउट’ में देखा जाएगा।
‘102 नोट आउट’ में करीब दो दशकों के बाद अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से साथ में देखा जाएगा।