जागरण फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगी शबाना
मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| मशहूर अभिनेत्री और कार्यकर्ता शबाना आजमी को यहां अगले सप्ताह आठवें जागरण फिल्म महोत्सव के मुंबई संस्करण के समापन समारोह में ‘आइकन ऑफ इंडियन सिनेमा’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा। बयान के मुताबिक, कार्यक्रम 24 सितंबर को भारतीय फिल्म उद्योग के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव के रणनीतिक सलाहकार, मनोज श्रीवास्तव ने कहा, यह महोत्सव के लिए गर्व की बात है कि ऐसी महान कलाकार को ‘आइकन्स ऑफ इंडियन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
शबाना ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘अर्थ’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकीं है और भारत में समानांतर सिनेमा की आइकन के रूप में विख्यात हैं। उन्हें मुख्यधारा की भी कई फिल्मों में काम किया है।
जागरण फिल्म महोत्सव कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पटना, रांची, देहरादून, भोपाल, इंदौर और मेरठ जैसे शहरों की यात्रा के लिए आगे बढ़ने से पहले दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 18 से 24 सितंबर तक मुंबई में आयोजित होगा।